/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/marathi-2.jpg)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से दिल्ली में मुलाकात करके मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की। यह कदम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उस पहल के एक दिन बाद उठाया गया है, जिसके तहत उन्होंने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 4000 पोस्टकार्ड भेजे। राज्य सरकार में देसाई के पास माराठी भाषा का भी विभाग है।
पोस्टकार्ड की यह दूसरी खेप थी
देसाई ने कहा कि उन्होंने मराठी को 27 फरवरी से पहले शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की है। 27 फरवरी को मराठी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन को भेजे गए पोस्टकार्ड की यह दूसरी खेप थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें