Advertisment

Nawab Malik ED: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Nawab Malik ED: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया maharashtra-minister-nawab-malik-admitted-to-hospital

author-image
Bansal Desk
Nawab Malik ED: राकांपा ने कहा सत्ता के दुरुपयोग का एक और उदाहरण

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को चिकित्सा कारणों से यहां के सरकारी जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को गिरफ्तार किया था और वह तीन मार्च तक उसकी हिरासत में हैं।

Advertisment

मलिक के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नवाब मलिक साहब को चिकित्सा कारणों से जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ एक अधिकारी ने भी यह पुष्टि की कि मलिक को जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी की हिरासत के दौरान मलिक ने केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों से स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता मलिक को ईडी ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मलिक को धन शोधन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। एजेंसी का कहना है कि यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित है।

nawab malik ed nawab malik nawab malik and kaskar connection nawab malik ed nawab malik ed case nawab malik ed investigation nawab malik in ed office nawab malik latest news nawab malik live nawab malik on ed enquiry sharad pawar on nawab malik ed arrested nawab malik nawab malik arrest nawab malik arrest by ed nawab malik arrest news nawab malik arrested nawab malik arrested by ed nawab malik ed arrest nawab malik news ncp leader nawab malik
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें