मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus)हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी पुष्टि करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 2 से 3 दिनों में संपर्क में आए हुए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। भुजबल ने यह भी कहा है कि उनकी तबीयत ठीक है और सभी लोग अपना ख्याल रखें। इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं
माझी कोरोना टेस्ट पॉझिटिव्ह आली आहे. गेल्या दोन तीन दिवसात माझ्या संपर्कात अलेल्या सर्वांनी आपली कोरोना टेस्ट करून घ्यावी.माझी प्रकृती उत्तम असून काळजी करण्याचे कारण नाही.कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर सर्व नागरिकांनी योग्य ती काळजी घ्यावी.मास्क,सॅनिटायझर चा नियमित वापर करा.#COVID19
— Chhagan Bhujbal (@ChhaganCBhujbal) February 22, 2021
छगन भुजबल रविवार को नासिक में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। खास यह था कि इस समारोह (Corona Virus) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए थे। हालांकि, ज्यादातर समय दोनों ने मास्क लगाया हुआ था। माना जा रहा है कि भुजबल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शरद पवार भी आज अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,971 नए मामले सामने आए है. वहीं, 2,417 लोग डिस्चार्ज हुए है और 35 लोगों की मौत हो गई.