महाराष्ट्र। Maharashtra ICU Fire Incident इस वक्त का बड़ा हादसा सामने आ रहा है जहां पर आज रविवार सुबह जिला महिला अस्पताल में बच्चों के ICU में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 3 लोग घायल हुए है तो वहीं पर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए जा रहे है ।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह बात सामने आ पाई है कि शॉर्ट सर्किट से सिलेंडर में विस्फोट की वजह से नवजात बच्चों के आईसीयू में आग लगी है लेकिन यह प्रारंभिक जानकारियों में कहा गया है. आग लगने की असली वजहों की जांच की जा रही है, अब तक असली वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयंकर रहा कि, कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लेकिन राहत की बात यही है कि आग पर तुरंत काबू पा लेने में कामयाबी मिली. खुशकिस्मती से इस आग में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है।
बड़ा हादसा टला
आपको बताते चलें कि, छोटे बच्चों के आईसीयू में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टला जिसमें सावधानियां बरती जाने की वजह से काबू में आग आ गई तो वहीं पर तीन बच्चे फिर भी जख्मी हुए हैं. उनका इलाज पंजाब राव देशमुख मेमोरियल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि, वॉर्ड में कुल 35 बच्चे थे. सिलेंडर विस्फोट के बाद तुरंत बाद अस्पताल ने एक्शन लिया।