ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई और परिसर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के खोखा स्थित गोदाम में तड़के करीब पौने पांच बजे आग लगी। घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।’’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
झारखंड: सांसद पप्पू यादव ने पूछा वोट दीजिएगा ना, बच्चियों ने कहा, नहीं बीजेपी को वोट देंगे
झारखंड: सांसद पप्पू यादव ने पूछा वोट दीजिएगा ना, बच्चियों ने कहा, नहीं बीजेपी को वोट देंगे