मुंबई। Maharashtra Legislative Council Election Voting महाराष्ट्र विधान परिषद के अमरावती मंडल की स्नातक सीट पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को भी जारी रही। एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना शुरू हुए 24 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन कोई भी उम्मीदवार आवश्यक वोट हासिल कर पाया है।
जाने अब तक कितने मिले वोट
महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधान परिषद सदस्य रंजीत पाटिल से आगे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक आवश्यक 47,101 वोट हासिल नहीं किए हैं। अधिकारी के मुताबिक, चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार थे, जिनमें से 17 उम्मीदवार दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के साथ मुकाबले से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि कुल 94,200 वोट पड़े हैं, जिनमें से 8,387 अमान्य हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्वाह्न 11 बजे तक लिंगाडे ने 43,929 वोट हासिल किए, जबकि भाजपा उम्मीदवार पाटिल को 41,460 वोट मिले।’’
पांच सीटों में से दो पर जीत हासिल
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-बालासाहेबबांची शिवसेना गठबंधन को झटका देते हुए एमवीए समर्थित उम्मीदवारों ने विधान परिषद की पांच सीटों में से दो पर जीत हासिल कर ली है। भाजपा प्रत्याशी कोंकण मंडल के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहा, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को नासिक स्नातक सीट पर जीत मिली। विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ था और मतगणना बृहस्पतिवार सुबह शुरू की गई थी।