Advertisment

Maharashtra Karnataka Border Dispute: एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पास करने पर बोले सीएम बोम्मई

author-image
Bansal News
Maharashtra Karnataka Border Dispute: एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पास करने पर बोले सीएम बोम्मई

Maharashtra Karnataka Border Dispute: बेलगाम पर महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐतराज जताया है। उन्होंने मामले के सुप्रीम कोर्ट में होने का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रस्तावों को कोई मतलब नहीं है। बोम्मई ने कहा कि हम अपनी इंच जमीन नहीं देंगे। हम अपने लोगों की रक्षा करेंगे और महाराष्ट्र सरकार के फैसले की निंदा करते है।

Advertisment

सीएम बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कर्नाटक का एक इंच भी महाराष्ट्र को किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा। कर्नाटक सरकार जमीन के हर टुकड़े की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के आधार पर राज्यों का गठन किया गया है।"

publive-image

हमें न्याय मिलेगा

बोम्मई ने कहा कि हमारे और उनके संकल्प के तरीके में अंतर देखें। हमने कहा कि हम अपनी जमीन नहीं जाने देंगे। वे कह रहे हैं कि वे हमारी जमीन ले लेंगे। जब मामला सुप्रीम कोर्ट का है तो इन प्रस्तावों का कोई महत्व नहीं है। हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा। हमारा संकल्प सुप्रीम कोर्ट के अनुरूप था। इसे पूरा देश देख रहा है। ये एक जिम्मेदार कदम नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं।

कर्नाटक के सीएम ने आगे कहा, "कर्नाटक विधानसभा का संकल्प बहुत स्पष्ट है और राज्य अपने रुख में स्पष्ट है जो संवैधानिक और कानूनी रूप से मान्य है। दोनों राज्यों के लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रह रहे हैं। महाराष्ट्र के राजनेता इस तरह की चाल के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि उनका मामला गलत है।" बहुत कमजोर। कर्नाटक सरकार पड़ोसी राज्य में रहने वाले कन्नडिगों के लिए प्रतिबद्ध है। हम संवैधानिक और कानूनी रूप से सही हैं।"

Advertisment

बोम्मई का बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को कर्नाटक के साथ चल रहे राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के विवाद पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का काम किया गया था। फिर क्या था बोम्मई भड़क उठे। बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद चल रहा है। ये मामला 18 साल से सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पांच दशकों से भी ज्यादा पुराना है। इसे लेकर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी और शांति बनाये रखने की अपील की थी।

महाराष्ट्र कर्नाटक बसवराज बोम्मई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें