Advertisment

maharashtra incident: नौका हादसे में हुई दस की मौत, 11 साल की बच्ची लापता

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में दो दिन पहले हुए नौका हादसे के बाद गुरुवार को बचाव दल ने सात ओर (Maharashtra Incident) लोगों के शव बरामद किए हैं।

author-image
Bansal news
maharashtra incident: नौका हादसे में हुई दस की मौत, 11 साल की बच्ची लापता

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में दो दिन पहले हुए नौका हादसे के बाद गुरुवार को बचाव दल ने सात ओर (Maharashtra Incident) लोगों के शव बरामद किए हैं। इस दुर्घटना में मृतक की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार को हुआ था और नौका पर कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग तैरकर नदी किनारे आ गए थे। मंगलवार को बचाव दल ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिए थे। पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीमों ने सात और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नौका पर सवार एक 11 साल की बच्ची अब भी लापता है। मृतकों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में दो वर्ष और 13 वर्ष की दो बालिकाओं के अलावा आठ साल का बालक भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब गड़ेगांव गांव के कुछ परिवारों के 12 सदस्य नौका में सवार होकर एक मंदिर की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक नौका में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा हुआ है।

Advertisment
Breaking News rescue Boat accident amravati Wardha river
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें