महाराष्ट्र। राज्य मं जहां पर इन दिनों अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने अमरावती से राणा दंपत्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है।
अदालत में किया था पेश
आपको बताते चलें कि, मुंबई की खार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेट्रोपोलिटन कोर्ट ले गए थे। जिसके बाद अदालत में दोनों को पेश किया गया। खार पुलिस की ओर से ऑन डिमांड अर्ज़ी पर सुनवाई शुरू हुई है। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात पुलिस की तरफ से और नवनीत व रवि राणा की तरफ से अधिवक्ता रिज़वान मर्चेंट बहल की, लेकिन फैसला उलट आया है।
अमरावती से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी गई है, 6 मई तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 29 अप्रैल को ज़मानत पर सुनवाई होगी: विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात pic.twitter.com/4bkBk7sBeW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2022
कांग्रेस नेता खड़गे का बयान
इसे लेकर कर्नाटक के कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि, राजनीतिक मुद्दा बनाकर वहां (महाराष्ट्र) जो सरकार काम कर रही है उन्हें परेशान करने की कोशिश है और इन्हें BJP का भी समर्थन है। हनुमान चालीसा लोग अपने घर में भी पढ़ सकते हैं, उद्धव ठाकरे के घर के सामने में ही क्यों पढ़ना है? बताते चलें कि, यह मामला तूल पकड़ते जा रहा है।