Advertisment

Asha Workers Honorarium Hiked : यहां सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा ! मासिक मानदेय में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी

महाराष्ट्र सरकार ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है।

author-image
Bansal News
Asha Workers Honorarium Hiked : यहां सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा ! मासिक मानदेय में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी

मुंबई। Asha Workers Honorarium महाराष्ट्र सरकार ने आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने शुक्रवार को विधानसभा को यह जानकारी दी। हालांकि विधायकों ने इस वृद्धि को अपर्याप्त बताया है।

Advertisment

जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

सावंत ने प्रश्न काल के दौरान कहा, “पहले, आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 6,500 रुपये मिलते थे। अब उन्हें आठ हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, वे जिन 56 गतिविधियों पर काम करती हैं, उनके बदले उन्हें 200-3,000 रुपये मिलते हैं।” उन्होंने कहा कि हाल के बजट में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया है।मंत्री ने कहा कि इसके अलावा उन्हें बीमा कवर, मोबाइल बिल रिचार्ज और पेंशन भी मिलती है।विपक्ष और सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने कहा कि मानदेय में वृद्धि नाममात्र की है।

कांग्रेस विधायक की चुटकी

कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि बढ़ोतरी अधिक होनी चाहिए, खासकर मोबाइल रिचार्ज में। पटोले की पार्टी की सहयोगी वर्षा गायकवाड़ ने कोविड महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अच्छे काम को देखते हुए दिवाली बोनस की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल कुल ने भी कहा कि बढ़ोतरी कम है।

workers healthcare workers ASHA workers ASHA worker 000 honorarium asha workers dharna asha workers honorarium asha workers interview asha workers news asha workers protest asha workers protest in bengaluru asha workers salary asha workers salary i asha workers salery asha workers strike asha workers work attack on asha workers honorarium honorarium to asha workers karnataka asha workers saluting asha workers underpaid asha workers workers union
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें