मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य जलवायु कार्रवाई प्रकोष्ठ (एससीएसी) के गठन की मंजूरी दे दी है। यह प्रकोष्ठ जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं की रोकथाम और इससे जुड़ी नीतियों पर काम करेगा। एक सरकारी आदेश में बुधवार को कहा गया कि प्रकोष्ठ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन काम करेगा, जिसका प्रमुख एक निदेशक होगा।
प्रकोष्ठ में पांच सदस्य भी होंगे जो जलवायु वित्त, आपदा शमन, अनुकूलन संबंधी विशेषज्ञ और परियोजना सलाहकार या अधिकारी होंगे। आदेश में यह भी कहा गया कि प्रकोष्ठ जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनपीएसीसी) को लागू करने के लिए दिशानिर्देश देगा।
यह प्रकोष्ठ केंद्र सरकार, स्थानीय प्रशासकीय निकायों, गैर सरकारी संगठनों, पर्यावरण अनुसंधान तथा विकास के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों के बीच समन्वय भी स्थापित करेगा।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
UP News: उत्तरप्रदेश के इन जगहों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने दी मंजूरी
World Lion Day 2023: जंगल के राजा शेर और पर्यावरण को समर्पित दिवस से जुड़ी हर जानकारी