Advertisment

Maharashtra Election: ठाकरे परिवार के युवा चेहरों ने आजमाई किस्मत, जानें आदित्य-अमित की हार-जीत में चाचाओं की भूमिका

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र के राजनितीक दबदबे में ठाकरे परिवार ने लगभग अर्धशतक लगा दिया है। इसी दबदबे को क्रम में रखते हुए 2024 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार के दो युवा चेहरे - आदित्य और अमित - ने अपनी किस्मत आजमाई।

author-image
Shashank Kumar
Aditya and Amit Thackeray

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र के राजनितीक दबदबे में ठाकरे परिवार ने लगभग अर्धशतक लगा दिया है। इसी दबदबे को क्रम में रखते हुए 2024 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार के दो युवा चेहरे - आदित्य और अमित (Aditya and Amit Thackeray)- ने अपनी किस्मत आजमाई।

Advertisment

इस राजनीति में आदित्य ठाकरे ने वर्ली से दूसरी बार जीत हासिल की, जबकि अमित ठाकरे, जो पहली बार माहिम से चुनाव लड़े, तीसरे स्थान पर रहे। दिलचस्प है, इन दोनों के चुनावी नतीजों में उनके चाचाओं की बड़ी भूमिका रही। 

वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे की जीत

बता दें, वर्ली में आदित्य ठाकरे का मुकाबला शिवसेना (शिंदे गुट) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा से था। मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

राजनीतिक विश्लेषक इस सीट पर मिलिंद देवड़ा को मजबूत दावेदार मान रहे थे, लेकिन आदित्य ने उनका ये भ्रम अब तोड़ दिया है। 2019 में आदित्य ने वर्ली सीट 72.7% वोट शेयर के साथ जीती थी। हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग रहा जिसका फायदा आदित्य को मिला।

Advertisment

बता दें, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 2019 में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन इस बार संदीप देशपांडे को मैदान में लेकर आई। इससे देवड़ा का खेल बिगड़ गया और उन्हें हार झेलनी पड़ी।

आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट 8,000 वोटों से जीती। आदित्य को 60,606 वोट मिले, जबकि देवड़ा को 52,198 वोट ही मिल सके। वहीं, एमएनएस के संदीप देशपांडे को 18,858 वोट मिले।

ये भी पढ़ें: मुंबई के भाईजान का चुनाव में बुरा हाल: मिलियन्स में फॉलोवर, वोट मिले सिर्फ 155, जानें कौन हैं बिगबॉस कंटेस्टेंट एजाज खान

Advertisment

माहिम सीट पर अमित को मिली हार

माहिम में भी तीन-तरफा मुकाबला देखने को मिला। यहां शिंदे गुट, उद्धव गुट (शिवसेना UBT) और एमएनएस के बीच लड़ाई थी। इस सीट पर उद्धव गुट के महेश सावंत ने चुनाव जीत लिया, जिन्हें 50213 वोट मिले।

शिंदे गुट के सदा सरवणकर को करीब 48897 वोट, जबकि अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें सिर्फ 33062 वोट ही मिल सके और करीब 17 हजार वोटों से चुनाव हार गए।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अगर उद्धव ठाकरे ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा होता, तो हो सकता है कि अमित ठाकरे अपनी पहली चुनावी लड़ाई (Maharashtra Election Results 2024) में जीत का स्वाद चखने में सफल हो जाते।

Advertisment

महाराष्ट्र के इस चुनावी मुकाबले ने ये दिखा दिया कि ठाकरे परिवार में रिश्ते चाहे जैसे हों, राजनीति में उनकी चालें नतीजों को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं। इसके बाद कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे ने अपनी जीत के लिए चाचा राज ठाकरे का शुक्रिया अदा किया होगा। तो वहीं, अमित ठाकरे शायद अपनी हार के लिए चाचा उद्धव ठाकरे को दोष दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: महायुति गठबंधन ने कैसे जीता विधानसभा का रण, जानें बंपर जीत की 5 वजह

Uddhav Thackeray Raj thackeray Maharashtra Election Results 2024 Aditya and Amit Thackeray
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें