Advertisment

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद ने शिंदे गुट की महिला नेता पर की अभद्र टिप्पणी, शाइना ने किया पलटवार

Arvind Sawant Shaina NC: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी को माल कहा। शाइना ने कहा महिला हूं, माल नहीं।

author-image
Rahul Garhwal
Maharashtra Election Arvind Sawant comment on Shaina NC hindi news Arvind Sawant Shaina NC

Arvind Sawant Shaina NC: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी (Shaina NC) पर अभद्र टिप्पणी की है। अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल है। वे मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी हैं।

Advertisment

'हमारे यहां चुनाव में इंपोर्टेड माल नहीं चलता'

सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया था। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव में इंपोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजनल माल चलता है।

शाइना एनसी का जवाब

अरविंद सावंत (Arvind Sawant) की टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कहा कि मैं महिला हूं, माल नहीं। शाइना ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

बीजेपी ने की सावंत के बयान की निंदा

अरविंद सावंत के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सावंत के बयान को देख-सुनकर मैं दुखी हूं। किसी राजनीतिक महिला के लिए ऐसी टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है। यह निंदनीय है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।

Advertisment

मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी हैं शाइना एनसी

[caption id="attachment_691045" align="alignnone" width="548"]arvind sawant shaina शाइना एनसी[/caption]

शिवसेना शिंदे गुट ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग MLA अमीन पटेल से होगा। शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वे मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की फेमस हस्ती हैं। शिवसेना से टिकट मिलने के बाद शाइना एनसी ने BJP छोड़ दी थी। वे बीजेपी प्रवक्ता भी थीं।

झारखंड के मंत्री ने बीजेपी नेता पर की थी टिप्पणी

अरविंद सावंत से पहले झारखंड के मंत्री कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कहा था। सीता सोरेन सीएम हेमंत सोरेन की रिश्ते में भाभी हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: ना उम्र की सीमा हो: भिंड के युवक से शादी करने आई ब्राजील की रोजी, गूगल ट्रांसलेटर की मदद से फेसबुक पर हुआ प्यार

सीता सोरेन ने क्या कहा था ?

सीता सोरेन ने इरफान अंसारी की टिप्पणी पर कहा था कि अंसारी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान अंसारी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।

ये खबर भी पढ़ें: एमपी में 3000 डॉक्टर्स की होगी भर्ती: डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा- डॉक्टर्स की कमी के चलते नहीं मिल पा रहा लोगों को इलाज

Advertisment

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमरती देवी पर की थी टिप्पणी

[caption id="attachment_691057" align="alignnone" width="584"]kamalnath imarti devi कमलनाथ और इमरती देवी[/caption]

मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ ने कहा था कि आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है।

maharashtra assembly elections maharashtra elections महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव MP Arvind Sawant Shaina NC Arvind Sawant statement Shaina NC statement Mumbai Shiv Sena Uddhav faction Mumbai Shiv Sena Shinde faction महाराष्ट्र चुनाव सांसद अरविंद सावंत शाइना एनसी अरविंद सावंत का बयान शाइना एनसी का बयान मुंबई शिवसेना उद्धव गुट मुंबई शिवसेना शिंदे गुट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें