Advertisment

Maharashtra Cylinder Blast : पुणे में सिलेंडर में बड़ा विस्फोट ! धमाके में 2 लोगों ने तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Maharashtra Cylinder Blast : पुणे में सिलेंडर में बड़ा विस्फोट ! धमाके में 2 लोगों ने तोड़ा दम

पुणे।  Maharashtra Cylinder Blast महाराष्ट्र के पुणे में गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चाकण में बुधवार शाम को हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों में शामिल एक युवक 19 साल का था और वह कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह अपने पड़ोसी से गैस सिलेंडर लाया था और संभवत: रिसाव और विस्फोट होने के समय वह अपने घर में रसोई में सिलेंडर से छेड़छाड़ कर रहा था।’’

इस घटना में चाकण पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि किशोर और 95 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतक किशोर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है।

Maharashtra blast gas cylinder Maharashtra News Maharashtra Politics gas cylinder blast Cylinder blast lpg cylinder blast lpg gas cylinder blast Cylinder Blast in jodhpur blast in cylinder blast in gas cylinder cylinder blast in jodhpur city cylinder blast in mira road today cylinder blast in nashik cylinder blast in thane gas cylinder blast jodhpur jodhpur me cylinder blast maharashtra blast nashik cylinder blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें