/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-81.jpg)
पुणे। Maharashtra Cylinder Blast महाराष्ट्र के पुणे में गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चाकण में बुधवार शाम को हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों में शामिल एक युवक 19 साल का था और वह कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह अपने पड़ोसी से गैस सिलेंडर लाया था और संभवत: रिसाव और विस्फोट होने के समय वह अपने घर में रसोई में सिलेंडर से छेड़छाड़ कर रहा था।’’
इस घटना में चाकण पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि किशोर और 95 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतक किशोर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें