Advertisment

Maharashtra Covid Alert : इन तीन प्रमुख मंदिरों में मास्क पहनने की अपील ! बढ़ने लगा बीएफ.7 का खतरा

author-image
Bansal News
Maharashtra Covid Alert : इन तीन प्रमुख मंदिरों में मास्क पहनने की अपील ! बढ़ने लगा बीएफ.7 का खतरा

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के प्रसार की चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के तीन प्रमुख मंदिरों के प्रशासन ने शनिवार को अपने कर्मचारियों और श्रद्धालुओं से मास्क पहनने की अपील की।

Advertisment

इन मंदिरों में मास्क लगाना हुआ जरूरी 

एक अधिकारी ने कहा कि उस्मानाबाद जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध तुलजापुर मंदिर के श्रद्धालुओं और कर्मचारियों से परिसर में मास्क पहनने की अपील की है। यह अपील तुलजापुर तहसीलदार द्वारा जारी की गई है, जो मंदिर के प्रशासक भी हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अपील में पुजारियों, कर्मचारियों और भक्तों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी जैसे कोविड-बचाव नियमों को पालन करने का आग्रह किया गया है।’’ इस बीच, एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घृष्णेश्वर मंदिर के अधिकारियों ने कर्मचारियों से मास्क पहनने की अपील की है।

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है औंधा नागनाथ मंदिर

एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माने जाने वाले हिंगोली स्थित औंधा नागनाथ मंदिर के अधिकारियों ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया है। मंदिर के प्रबंधक सुरेंद्र डाफले ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मंदिर आने वाले हर व्यक्ति को सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।

weather update Weather forecast Weather Alert weather news weather update today weather Delhi Weather Delhi Weather News weather in delhi delhi ncr weather news today Today Weather News delhi cold weather cold wave in india North India Weather cold weather North India cold wave cold waves in north india cold weather in south india climate of india cold weather in north india cold weather in northern india india tv news north india fog news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें