ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 (Maharashtra Corona Cases) के 314 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,54,642 हो गए।
अधिकारी ने बताया कि वायरस से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,165 हो गई। जिले में कोविड-19 (Covid 19) से मृत्यु दर 2.42 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि कुल 2,45,281 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही जिले में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 3,196 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) को इलाज चल रहा है। इस बीच, पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर में अभी तक कोविड-19 के कुल 45,259 मामले सामने आए हैं और वायरस से 1,198 लोगों की मौत हुई है।