महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में ठाकरे बंधु.. यानी उद्धव और राज ठाकरे, एक साथ लड़ेंगे.. महाराष्ट्र की सियासत में ये बड़ा ऐलान.. स्वतंत्रता दिवस पर हुआ.. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने नासिक में कहा कि मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नासिक में दोनों भाई, साथ मोर्चा संभालेंगे.. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र और मराठी एकता के लिए ठाकरे बंधु अब एक साथ मैदान में हैं.. बीते दिनों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने और ‘मातोश्री’ मुलाकात के बाद, गठबंधन के कयासों को इस ऐलान से हवा मिल गई है.. इसी दौरान, राउत ने लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर भी हमला बोला..