Maharashtra CM Suspense: महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कल गुरूवार 28 नवंबर की रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर करीब 3 घंटे की बैठक के बाद भी सवाल अनुत्तरित रहा। महायुति के नेता कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद रहे। एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी इस बैठक में मौजूद थे।
Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar and other Mahayuti leaders meet Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda, in Delhi
(Source – Maharashtra CMO) pic.twitter.com/8BZPGSKhbt
— ANI (@ANI) November 28, 2024
मुंबई बैठक में तय होगा नाम
इस बैठक को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि यह बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली यात्रा थी, जिसमें शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात हुई। शिंदे के मुताबिक, महायुति नेता मुंबई में एक और बैठक करेंगे जहां सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले, शिंदे ने दोहराया था कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई बाधा नहीं है, और “लाडला भाई” एक ऐसी उपाधि है जो उनके लिए किसी भी अन्य उपाधि से ज्यादा मायने रखती है।
उन्होंने कहा कि मैंने कल पीसी में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के सीएम को लेकर कोई बाधा नहीं है। बैठक में शिंदे ने कहा, “यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली पहुंच गया है और यह ‘लाडला भाई’ टइटल मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है।”
यह भी पढ़ें-Maharashtra CM: आज हो सकता है नए सीएम का ऐलान, शाम को दिल्ली जाएंगे फडणवीस, शिंदे और अजित