Advertisment

Maharashtra : सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा : राउत

Maharashtra : सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा : राउत Maharashtra: Central agencies are being misused to topple the government: Raut

author-image
Bansal News
Maharashtra : सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा : राउत

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। राउत ने यहां दादर इलाके में शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं।

Advertisment

हमारा झुकना संभव नहीं

शिवसेना नेता ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी। राउत ने कहा, 'इसके तुरंत बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे करीबी लोगों को निशाना बनाने लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आपको लगता है कि हम झुक जाएंगे तो यह संभव नहीं है। यह हमने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से सीखा है।’’

सरकार गिराने की साजिश चल रही है

राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया कि वे (ईडी) गठबंधन नेताओं के परिवार के सदस्यों को बदनाम करने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सरकार गिराने की साजिश चल रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरोपी राकेश वाधवान के कारोबारी सहयोगी हैं।

समय पर वह इसका जवाब देंगे

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'सभी दस्तावेज' सौंपेंगे। राउत के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उचित समय पर वह इसका जवाब देंगे।

Advertisment
sonia gandhi sanjay raut Indian Govt sanjay raut latest news sanjay raut live nana patole ed sanjay raut sanjay raut on bjp sanjay raut on ed sanjay raut on kirit somaiya sanjay raut pc pravin darekar on sanjay raut raut byte sanjay raut conference sanjay raut entry sanjay raut interview sanjay raut live from mumbai sanjay raut live today sanjay raut press conference sanjay raut shivsena sanjay raut statment uddhav thackeray sanjay raut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें