/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharashtra-Cabinet-Portfolio.webp)
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने शनिवार, 21 दिसंबर को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है। डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और एक्साइज डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
गृह मंत्रालय के साथ सीएम फडणवीस ने ऊर्जा, कानून एवं न्यायपलिका, सामान्य प्रशासन विभाग और इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसटी डिपार्टमेंट अपने पास रखा है।
यहां बता दें,15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharastra-Cabinet-latter.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharastra-Cabinet-latter1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharastra-Cabinet-latter2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharastra-Cabinet-latter3.webp)
महाराष्ट्र सरकार में विभागों से बंटवारा
कैबिनेट मंत्री
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharashtra-Cabinet-Portfolio1-1.webp)
राज्य मंत्री
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharashtra-Cabinet-Portfolio2.webp)
क्यों 10 दिन लटका रहा महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था। वे इस मंत्रालय को छोड़ने तैयार नहीं थे। वहीं शिंदे गुट का कहना था कि यदि डिप्टी CM का पद हमें मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी उन्हीं के पास होना चाहिए।
बीजेपी गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास जैस महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखना चाहती थी। सूत्र बताते हैं बीजेपी ने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग विभाग ऑफर किया था। NCP अजित गुट को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने का प्रस्ताव दिया था।
रिजल्ट के 23वें दिन मंत्रिमंडल विस्तार, 6 दिन बाद विभागों का बंटवारा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 23वें दिन (15 दिसंबर) नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। जिसमें फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। वर्तमान में CM और 2 डिप्टी CM समेत यह संख्या 42 हो गई। कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल एक सीट खाली रखी गई है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh-2025: प्रयागराज में लोक कलाओं के जरिए होगा समूचे भारत का दर्शन, 20 स्थानों पर होगी लोकनृत्य की प्रस्तुति
शिंदे सरकार के 12 मंत्रियों को नहीं मिली जगह
फडणवीस सरकार में 19 बीजेपी, 11 शिवसेना (शिंदे) और 9 NCP (अजित) कोटे से मंत्री शामिल किए गए हैं। शिंदे सरकार के 12 मंत्रियों को इसमें जगह नहीं मिली। इनमें 4 बीजेपी, 3 शिवसेना, 5 एनसीपी के हैं। 19 नए मंत्री बने हैं। इनमें 9 बीजेपी, 8 शिवसेना और 4 एनसीपी के हैं।
इसके अलावा सरकार में 4 महिलाएं (3 भाजपा, 1 NCP) और 1 मुस्लिम (NCP) को जगह मिली है। सबसे युवा मंत्री NCP की अदिति तटकरे (36), सबसे उम्रदराज मंत्री भाजपा के गणेश नाइक (74) हैं।
ये भी पढ़ें: अंबेडकर विवाद: कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल, गृह मंत्री का पुतला फूंका, खूब की नारेबाजी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें