Advertisment

Maharashtra Bird Flu: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए

Maharashtra Bird Flu: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में बर्ड फ्लू (Maharashtra Bird Flu) से 100 से अधिक मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद 3,400 से अधिक पक्षियों को मारा गया है।

Advertisment

एक वरिष्ठ अधिकारी में बताया कि परभणी के मुरुंबा में पिछले सप्ताह करीब 900 मुर्गियों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद, जहां मुर्गियों की मौत हुई, उसके एक किलोमीटर तक के दायरे में पक्षियों को मारने का फैसला किया था।

परभणी के कलेक्टर दीपक मुगलिकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ बुधवार को पक्षियों को मारा गया। कल रात तक 3,443 पक्षियों को मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि कुप्ता गांव से कुछ मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजे गए हैं।

Advertisment

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिले में कहीं ओर से कोई प्रतिकूल खबर नहीं मिली है। मुरुंबा गांव के निवासी एक दम ठीक हैं, किसी में फ्लू का कोई लक्षण नहीं है।’’

लातूर के कलेक्टर बी. पी. पृथ्वीराज ने बुधवार को बताया था कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 11,000 से अधिक पक्षियों को लातूर के केंद्रेवाड़ी और सुकनी गांवों में मारा गया है।

उन्होंने कहा था कि लातूर के वंजरवाड़ी में मृत मिले पक्षियों के नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

Advertisment

सोमवार तक केंद्रवाड़ी में कम से कम 225, उदगीर तालुका के सुकनी में 12 और वंजारवाड़ी में चार मुर्गियों की मौत हो गई थी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

Bansal News Bansal News MP CG india news India Hindi News Maharashtra Breaking News Maharashtra Hindi News Maharashtra Bird Flu Maharashtra Bird Flu News Maharashtra Hindi News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें