Advertisment

महाराष्ट्र: यवतमाल में बड़ी लापरवाही, पोलियो की दवा की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइजर, 12 बच्चे बीमार

महाराष्ट्र: यवतमाल में बड़ी लापरवाही, पोलियो की दवा की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइजर, 12 बच्चे बीमारMaharashtra Big negligence in Yavatmal Sanitizer given instead of polio drops 12 children sick

author-image
Sonu Singh
महाराष्ट्र: यवतमाल में बड़ी लापरवाही, पोलियो की दवा की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइजर, 12 बच्चे बीमार

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में (Maharashtra Yavatmal) पल्स पोलियो अभियान के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यवतमाल में करीब 12 बच्चों को पोलियो की दवा की जगह हैंड सैनिटाइजर पिला दिया गया है। जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि तुरंत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं परिजनों और प्रशासन में खलबली मच गई है।

Advertisment

पीटीआई के मुताबिक, यह घटना रविवार को कापसिकोपरी गांव के भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। यहां एक से पांच साल तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान चल रहा था। यवतमाल जिला परिषद के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल ने बताया, 5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स की जगह दो बूंदें सैनिटाइजर की दे दी गईं। इसके बाद, बच्चे उल्टी और बेचैनी की शिकायत करने लगे।

जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में उन्हें को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बच्चों की हालत अब ठीक है। वहीं डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है जो बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।

Bansal Group Bansal News CG Breaking News MP Breaking News bansal mp news Maharashtra bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bansal Maharashtra News Hand sanitizer Maharashtra Breaking News negligence in Yavatmal Sanitizer given children Sanitizer given instead of polio
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें