Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति गठबंधन की जीत हो गई। इसके बाद से ही सवाल उठने लगे कि आखिर महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होने वाला है। इस दौरान बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस और वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे अगले मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं।
एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान वहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde tenders his resignation as CM to Governor CP Radhakrishnan, at Raj Bhavan in Mumbai
Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis are also present.
Mahayuti alliance consisting BJP, Shiv Sena and NCP emerged victorious in Maharashtra… pic.twitter.com/RGUl6chZOS
— ANI (@ANI) November 26, 2024
बताया जा रहा है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का मन बना चुकी है। इसी बीच आज (26 नवंबर) एकनाथ शिंदे ने राजभवन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, आज (26 नवंबर) सीएम पद का नया नाम सामने आ सकता है।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक शिंदे को कार्यवाहक सीएम का प्रभार दे सकते हैं।
आज खत्म हुआ कार्यकाल
आज मंगलवार को विधानसभा 2019 का कार्यकाल खत्म हो गया है। एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया है।
पीएम मोदी से मिलेंगे शिवसेना के सांसद
मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ने पीएम से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे। बता दें कि बीजेपी को बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने के लिए महज 13 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपना सीएम बना सकती है।
खबर अपडेट हो रही है…