/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yuj6zF9L-Fatigue-and-weakness.webp)
Maharashtra Assembly Election 2024 Voting Live Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 288 विधानसभी सीटों पर आज मतदान है। इसके साथ ही आज एग्जिट पोल भी आएंगे। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि 288 विधानसभा सीटों पर कुल 9.64 करोड़ मतदाता हैं, जो निर्दलीय समेत विभिन्न दलों के कुल 4136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी) और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) (उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस) में कड़ी टक्कर है। महायुति गठबंधन फिर से सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रहा है। महाविकास अघाड़ी को भी इस बार चुनाव जीतने की उम्मीद है।
3 बजे तक 45.53% हुआ मतदान
03:15 PM
माधुरी दीक्षित ने डाला वोट
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
https://twitter.com/ANI/status/1859167366883811419
02: 30 PM
श्रीकांत शिंदे ने वोट देने के बाद दिया बयान
https://twitter.com/ANI/status/1859152635632509325
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है। लोग वोट देने के लिए घर से निकल रहे हैं। पिछले ढाई साल में हुए विकास कार्यों से लोग खुश हैं। लाडली बहना योजना एक प्रभावी योजना है और महिलाएं बड़ी संख्या में अपने भाई को वोट दे रही हैं।
01:05 PM
विधायक सुहास कांडे को जान से मारने की धमकी
नंदगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी झड़प शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे से हुई। सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज उसकी मौत निश्चित है।
पुलिस ने बचाव कर मामला शांत कराया। दरअसल, समीर का आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना मजदूरों को काम पर रखा है। जानकारी मिली थी कि वे पैसे बांट रहे थे।
12:55 PM
गोविंदा की पत्नी सुनीता और सुभाष घई ने किया मतदान
अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने वोट डाला। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि कि मैं चाहती हूं कि सभी लोग बाहर आएं और वोट करें। जो भी (सत्ता में) आए उसे अच्छा करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए।
सुभाष घई का कहना है कि वोट देना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है अपना वोट डालें। मैं उन्हें वोट दूंगा जो महाराष्ट्र के विकास और यहां के बच्चों के कल्याण के लिए काम करेंगे।'
11:00 AM
11 बजे तक इतनी वोटिंग
महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 % वोटिंग हुई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-ैविंटर-.webp)
10:27 AM
सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट
https://twitter.com/ECISVEEP/status/1859096325712732505
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में आज सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। 20 नवंबर को तेंदुलकर सुबह सवेरे पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सचिन तेंदुलकर मतदाताओं से आगे बढ़कर वोट देने की अपील भी की। सचिन को देखकर फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आए।
10: 22 AM
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उनकी पत्नी और बेटे के साथ वोट देने पहुंचे। वोट डालने के बाद पीयूष गोयल ने स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाईं।
https://twitter.com/ANI/status/1859096556592656409
09: 45 AM
शरद पवार की राज्य की जनता से वोट अपील
https://twitter.com/ANI/status/1859083018541183399
बारामती में मतदान के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोगों को मतदान करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग बड़ी संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि किसे वोट दिया गया है।
अगर मुझे राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी मिलती है तो मैं इसे पूरे मन से निभाऊंगा।' सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसने आरोप लगाया वह कई महीनों से जेल में है और यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।
09: 30 AM
अक्षय कुमार ने डाला वोट, लोगों से वोट की अपील
https://twitter.com/ECISVEEP/status/1859080855550898656
अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला। मतदान करने के बाद अक्षय ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यहां पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मैं देख सकता हूं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, और स्वच्छता बनाए रखी गई है। मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले।
यह भी पढ़ें- Big News: कथावचक Aniruddhacharya Maharaj ने कहा MP में गाय को राजमाता का दर्जा मिलना चाहिए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5UXJMCPc-Copy-of-ैविंटर--169x300.webp)
चैनल से जुड़ें