/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharashtra-And-Jharkhand-Assembly-Elections-2024-Voting-update.webp)
Maharashtra Jharkhand Elections 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड में आखिरी चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा। दोनों ही राज्यों में सभी राजनीतिक दलों ने वोटर्स को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। अब मतदाता की बारी है कि वो किसे चुनता है। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
महाराष्ट्र में महायुति-MVA के बीच मुकाबला
चुनावी राज्य महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ MVA में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ेगी। MVA में शामिल कांग्रेस 101 पर शिवसेना (UBT) 95 पर और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) सहित छोटी पार्टियां भी चुनावी मैदान में हैं। बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 कैंडिडेट्स मैदान में उतारे हैं।
उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी
महाराष्ट्र में 2019 के चुनाव के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 2024 में 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2086 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और MVA के कैंडिडेट्स अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/election-300x169.webp)
माझी लाड़की बहीण योजना से उम्मीद
महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं। गठबंधन को महिलाओं के लिए शुरू की गई माझी लाड़की बहीण योजना और अन्य योजनाओं से सत्ता में बने रहने की उम्मीद है। वहीं MVA गठबंधन ने जाति आधारित गणना, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दे उठाकर सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रचार का मुकाबला किया। विपक्ष ने उन वोटर्स से अपील की जो सरकार से उपेक्षित महसूस करते थे।
ये खबर भी पढ़ें: Politics News:MP को लेकर चल रहा सस्पेंस भी हो सकता है खत्म, दिसंबर तक तय हो जाएंगे नए प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग
झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग है। 81 में से 38 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 66.18 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया था। झारखंड में सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन और बीजेपी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कैंडिडेट और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Maharashtra Elections Vinod Taavde: बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के खिलाफ FIR, नोट बांटने का आरोप, 9 लाख कैश बरामद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें