Maharashtra Akola News: महाराष्ट्र के बदलापुर के बाद अब अकोला में स्कूली छात्राओं के साथ शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियोज दिखाया करता था। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आरोप है कि शिक्षक बीते चार महीनों से यह हरकत को अंजाम दे रहा था। छात्राओं ने बाल कल्याण समिति को कॉल किया और पूरी घटना के बारे में उन्हें बताया। यह घटना उस समय सामने आई है तब दो केजी की बच्चियों के यौन शोषण को लेकर अभी भी भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
सरकारी स्कूल के शिक्षक पर आरोप है कि वह बीते चार महीनों से छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर अकोल एसपी बच्चन सिंह ने बताया कि एक सरकारी स्कूल की छह छात्राओं ने काजीखेड के शिक्षक 47 साल के प्रमोद मनोहर सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल शिकायत दर्ज की और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़ित छात्राओं के बयानों को भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 व 75 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की आगे की जांच की जा रही है।
सफाईकर्मी करता था बच्चियों के साथ गलत काम
गौरतलब है कि मंगलवार को ठाणे के बदलापुर में भी एक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इसके बाद पूरे बदलापुर में बवाल मच गया। स्कूल के सफाईकर्मी पर केजी में पढ़ाई कर रहीं तीन और चार साल की दो बच्चियों से उत्पीड़न का आरोप था। बच्चियों के परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार, सफाईकर्मी ने बच्चियों के साथ स्कूल के टॉयलेट में ही उत्पीड़न किया था। बच्चियों ने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया था।
इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की गई और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना पर स्कूल के प्रबंधन ने सोमवार को एक बयान जारी किया और कहा कि उसने प्रिंसिपल के साथ, एक शिक्षक और महिला अटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से माफी भी मांगी गई।
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh Biopic: कैंसर से जंग जीतने वाले युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, कौन-सा एक्टर निभाएगा किरदार?