Advertisment

Maharashtra Accident: भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल

Maharashtra Accident: भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल Maharashtra Accident: Horrific road accident, two devotees killed, 13 injured after being hit by mini truck

author-image
Bansal News
मालथौन: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 लोग घायल, जबलपुर से राजस्थान जा रही थी गाड़ी

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कान्हे गांव के पास शनिवार तड़के एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे करीब 13 वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) घायल हो गए और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु पुणे शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित अलंदी जा रहे थे, तभी मावल तहसील में सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई।

Advertisment

वडगांव मावल पुलिस थाने के निरीक्षक विलास भोसले ने बताया, ‘‘वारकरियों का एक समूह रायगढ़ जिले से आ रहा था। जब यह समूह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर साटे फाटा पहुंचा, तो एक मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में लगभग 15 लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।’’

भोसले ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच जारी है। वारकरी भगवान विट्ठल मंदिर के लिए प्रसिद्ध राज्य के सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में वार्षिक ‘वारी’ (तीर्थयात्रा) करते हैं।

Maharashtra road accident accident Maharashtra Accident Maharashtra Road Accident accident in maharashtra bus accident in maharashtra bus accident live maharashtra car accident in maharashtra maharashtra bus accident news maharashtra bus accident today maharashtra news bus accident maharashtra road accident news maharashtra st bus accident road accident in maharashtra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें