Advertisment

Maharashtra Accident: वाहन पलटने से भीषण हादसा, 12 मजदूरों की मौत तीन घायल

author-image
Bansal News
Maharastra Buldhana Accident: खरगोन व धार के 13 श्रमिकों की मौत पर पीएम ने जताया शोक, की मुआवजे की घोषणा

मुंबई। महाराष्ट्र Maharashtra Accident के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था।

Advertisment

उन्होंने कहा कि राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील की ढुलाई करने वाले वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण Maharashtra Accident वह पलट गया। कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि घटना Maharashtra Accident की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कुछ को जालना जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि अन्य को सिंधखेड़ाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। चावरिया के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे।

Advertisment
Maharashtra road accident accident महाराष्ट्र Truck भीषण सड़क हादसा Buldhana harashtra big road Accident Maharashtra Accident Maharashtra Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें