Advertisment

महाराष्ट्र : लक्षित लाभार्थियों में 53 फीसदी को लगा कोविड-19 का टीका

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

मुम्बई, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि दो दिन बाद कोविड-19 टीकाकरण अभियान बहाल होने पर मंगलवार को राज्य में 274 केंद्रों पर 14,883 स्वास्थ्यकर्मियों यानी लक्षित लाभार्थियों में से 52.68 फीसद को टीका लगाया गया।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि राज्य में टीके का कोइ गंभीर प्रतिकूल प्रभाव सामन नहीं आया तथा बुधवार को भी यह अभियान जारी रहेगा।

राज्य में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 34 जिलों एवं 27 नगर निगम क्षेत्रों में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और पहले दिन 18,562 यानी लक्षित लोगों में से 65 फीसद लाथार्थियों को टीका लगाया गया था।

राज्य सरकार ने शनिवार को कोविन ऐप की तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से ही दो दिन के लिए इस प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था।

Advertisment

राजय सरकार ने कहा कि ऐप पर 17,762 टीका लगाने वालों एवं 7,85,927 स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीकरण किया गया है।

मंगलवार को सुबह नौ बजे टीकाकरण अभियान बहाल हुआ।

मुम्बई में नगर निगम कोविन ऐप में गड़बड़ी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की लक्षित संख्या के बस आधे को ही टीका लगाने में कामयाब रहा।

बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने पीटीआई -भाषा को बताया कि कोविन की तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से वे पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस नहीं भेज पाए।

Advertisment

गोमारे ने कहा , ‘‘इसलिए हमें कल रात वाररूम के जरिए हर स्वास्थ्यकर्मी को फोन करना पड़ा।’’

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें