मुम्बई, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि दो दिन बाद कोविड-19 टीकाकरण अभियान बहाल होने पर मंगलवार को राज्य में 274 केंद्रों पर 14,883 स्वास्थ्यकर्मियों यानी लक्षित लाभार्थियों में से 52.68 फीसद को टीका लगाया गया।
एक आधिकारिक बयान में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि राज्य में टीके का कोइ गंभीर प्रतिकूल प्रभाव सामन नहीं आया तथा बुधवार को भी यह अभियान जारी रहेगा।
राज्य में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 34 जिलों एवं 27 नगर निगम क्षेत्रों में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और पहले दिन 18,562 यानी लक्षित लोगों में से 65 फीसद लाथार्थियों को टीका लगाया गया था।
राज्य सरकार ने शनिवार को कोविन ऐप की तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से ही दो दिन के लिए इस प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था।
राजय सरकार ने कहा कि ऐप पर 17,762 टीका लगाने वालों एवं 7,85,927 स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीकरण किया गया है।
मंगलवार को सुबह नौ बजे टीकाकरण अभियान बहाल हुआ।
मुम्बई में नगर निगम कोविन ऐप में गड़बड़ी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की लक्षित संख्या के बस आधे को ही टीका लगाने में कामयाब रहा।
बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने पीटीआई -भाषा को बताया कि कोविन की तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से वे पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस नहीं भेज पाए।
गोमारे ने कहा , ‘‘इसलिए हमें कल रात वाररूम के जरिए हर स्वास्थ्यकर्मी को फोन करना पड़ा।’’
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव