/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maharajganj-DM-Santosh-Sharma-Online-e-Choupal-Meeting-Obscene-Video-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- महाराजगंज ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो हंगामा
- DM ने मीटिंग रोक साइबर पुलिस को जांच सौंपी
- जैसन और अर्जुन पर मुकदमा, जांच जारी
Maharajganj e-Choupal Obscene Video: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार को शिक्षा विभाग की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी (DM) की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग गूगल मीट (Google Meet) प्लेटफॉर्म पर हो रही थी, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और आमजन शामिल थे। लेकिन, इस मीटिंग के दौरान एक शर्मनाक घटना घटित हो गई, जब बीच में ही एक शख्स ने अश्लील वीडियो चला दी, जिससे पूरे बैठक कक्ष में हड़कंप मच गया।
DM संतोष कुमार शर्मा कर रहे थे ई-चौपाल के जरिए संवाद
जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एनआईसी सभागार से ई-चौपाल के माध्यम से शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान महिला बीएसए रिद्धि पांडेय, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) और अन्य अधिकारी मौजूद थे। लोगों द्वारा जर्जर स्कूल भवन, मिड-डे मील, किताबों का वितरण, युग्मन योजना जैसे मुद्दों पर अपनी शिकायतें और सुझाव रखे जा रहे थे।
गूगल मीट में चली अश्लील वीडियो
संवाद के दौरान अचानक जैसन नाम के व्यक्ति ने ऑनलाइन अश्लील वीडियो चला दी। एनआईसी सभागार में लगे बड़े टीवी स्क्रीन पर जैसे ही वीडियो प्ले हुई, DM की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तत्काल मीटिंग बंद करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने SP से बातचीत कर साइबर पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया।
मुकदमा दर्ज, साइबर सेल कर रही जांच
महाराजगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर सत्येंद्र रॉय ने बताया कि इस मामले में ABSA की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि जैसन नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन अश्लील वीडियो चलाई, जबकि अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जनसुनवाई में खलल डाली। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी माहौल में बढ़ी सतर्कता
हाल ही में ऑनलाइन मीटिंग्स में साइबर सुरक्षा को लेकर कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रशासन ने महाराजगंज ऑनलाइन मीटिंग अश्लील वीडियो मामला को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
UP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब भी 37 जनपद बाढ़ से प्रभावित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Weather-Update-bhari-barish-alert-17-jile-37-areas-still-in-flood-hindi-news-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर (Flood in UP) जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें