/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CzaQE5La-image-899x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- ओवरब्रिज की छत अचानक ढह गई
- 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल
- रात 12 बजे अचानक पूरी छत भरभराकर गिर गई
Maharajganj Bridge Accident: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन एक ओवरब्रिज की छत अचानक ढह गई, जिससे 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार देर रात मोहनापुर उत्तरी बाईपास के पास हुई।
अचानक पूरी छत भरभराकर गिर गई
दुर्घटना तब हुई जब ओवरब्रिज पर छत लगाने का कार्य चल रहा था। रात करीब 12 बजे अचानक पूरी छत भरभराकर गिर गई, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। घायलों में अनिल, योगेश, सुरेंद्र, योगेंद्र, टिंकू, लोनी, धर्मपाल और मुखलाल शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य
घटना के बाद पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर रातोंरात बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनकटी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे का कारण जानने के लिए जाँच शुरू की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य में लापरवाही या संरचनात्मक कमजोरी इसका कारण हो सकती है।
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने निर्माण कंपनी और प्रशासन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। अधिकारियों ने मामले की गहन जाँच का आश्वासन दिया है और पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
BHU Ph.D Admission: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ph.D में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक, कमेटी करेगी जांच, अभी 466 सीटें खाली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-899x559-1.webp)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ph.D में प्रवेश प्रक्रिया में लगातार विवाद को देखते हुए यूजीसी ने प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। UGC की ओर से बीएचयू के खाली सीटों पर ph. D प्रवेश रोक लगाते हुए अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट आने तक बीएचयू में ph.D की 466 सीटें खाली रहेंगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें