/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sdffffffffffffffff.webp)
ग्वालियर रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दशहरा के मौके पर 300 साल पुरानी परंपरा निभाई... सिंधिया परिवार ने राजसी अंदाज़ में दशहरा मनाया. इस दौरान उन्होंने महाराजा की वेशभूषा पहनी और तलवार भी धारण की... सिंधिया ने बेटे आर्यमन के साथ शस्त्र और राजचिन्हों का पूजन किया. ग्वालियर में दशहरा हमेशा से खास होता है क्योंकि यहां इसे सिंधिया राजघराने की शाही परंपरा के साथ मनाया जाता है. सुबह से ही गोरखी स्थित राजमहल में शाही दशहरे की तैयारियां शुरू हो गई थीं. महल के आंगन में पारंपरिक ढंग से पूजा का स्थान सजाया गया. जैसे ही दोपहर हुई, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाही वेशभूषा में बाहर निकले. सुनहरी बॉर्डर वाला पारंपरिक परिधान, सिर पर राजसी पगड़ी और हाथ में चमकती तलवार लिए हुए वह जब पूजा स्थल पर पहुंचे तो लोगों को मानो पुराने रियासतकाल की झलक दिखाई दी..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें