श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है। गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोपाल दास की किडनी में इंफेक्शन है। महंत को क्रॉनिक रीनल फेल्योर नाम की बीमारी है। जिसके चलते गुर्दे काम करना बंद कर देते हैं। इससे पहले नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस दौरान भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में वह ठीक हो गए थे। लेकिन अब एक फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। बता दें की महंत 84 साल के है।