Advertisment

Mahant Narendra Giri Suicide: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौत के मामले में शिवसेना ने की CBI जांच की मांग

Mahant Narendra Giri Suicide: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौत के मामले में शिवसेना ने की CBI जांच की मांग Mahant Narendra Giri Suicide: Shiv Sena demands CBI inquiry into the death of Akhara Parishad president

author-image
Bansal News
Mahant Narendra Giri Suicide: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौत के मामले में शिवसेना ने की CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने शीर्ष संत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की।

Advertisment

प्रभावशाली हिंदू संत महंत नरेंद्र गिरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित बाघंबरी मठ में मृत पाए गए थे। वह भारत में साधुओं के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संत की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन उनके अनुयायियों को लगता है कि उनकी हत्या की गई है।

राउत ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में किसी ने हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। जिस तरह से हमने (महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी नेतृत्व वाली सरकार ने) पालघर में जांच की थी, उसी तरह इस मामले (संत की मौत) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।’’ अप्रैल 2020 में पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ के हाथों जान जाने की घटना का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि उस समय भाजपा ने कहा था कि हिंदुत्व पर हमला किया गया है।

गौरतलब है कि मुंबई से 140 किलोमीटर उत्तर में पालघर जिले के गडचिंचले में 16 अप्रैल, 2020 को भीड़ ने दो साधुओं चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70) और सुशीलगिरी महाराज (35) तथा उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) को पीट-पीट कर मार डाला था।

Advertisment

शीर्ष संत के साथ अपनी पार्टी के संबंधों को याद करते हुए राउत ने कहा कि वह कुंभ मेला और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े थे और एक हिंदुत्व संगठन के रूप में शिवसेना को कई बार उनका आशीर्वाद मिला। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के अनुसार, महंत गिरी का शव उनके शिष्यों ने छत से लटका पाया था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सात-आठ पन्नों का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें संत ने लिखा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं, इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, संत ने लिखा था कि वह अपने एक शिष्य से परेशान थे।

Uttar Pradesh UP POLICE prayagraj Mahant Narendra Giri Death Narendra Giri akhada parishad akhada parishad chief mahant narendra giri anand giri asserted cbi investigation in mahant narendra giri death case cbi जांच की मांग अखाड़ा परिषद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महंत नरेंद्र गिरी मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें