Advertisment

Mahant Narendra Giri Died : महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकता मिला शव

author-image
Bansal News
Mahant Narendra Giri Died :  महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकता मिला शव

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी Mahant Narendra Giri Died की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव फंदे से लटाकता मिला। बताया जा रहा है कि अल्लापुर बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे से उनका शव बरामद किया गया है। महंत नरेंद्र गिरि सनातन परंपरा के सभी 13 अखाड़ों की परिषद के अध्यक्ष थे, वहीं मामले की सूचना मिलते ही आईजी केपी सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह हत्या है या आत्महत्या, इसके पीछे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी ​है। जांच के बाद ही खुलासे होंगे।  पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है।

Advertisment

पुलिस के आला अधिकारी मौजूद
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले है। मठ के बाहर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है।  मठ के बाहर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। पुलिस के मुताबिक महंत का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का कारण साफ हो पाएगा। बताया जा रहा है कि मठ पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1439949782579957763

died prayagraj Prayagraj News Latest Prayagraj News in Hindi Prayagraj Hindi Samachar Prayagraj News in Hindi akhil bharatiya akhara parishad anand giri bade hanuman ji prayagraj lete hanuman ji prayagraj mahant narendra giri Mahant Narendra Giri Death Mahant Narendra Giri Died mahant narendra giri died news Narendra Giri narendra giri maharaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें