प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनके शिष्य बलवीर गिरि अब बाघम्बरी मठ की गद्दी संभालेंगे। दरअसल यह फैसला हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में हुई पंचों की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही, बाघम्बरी मठ के संचालन के लिए 5 सदस्यों के बोर्ड का भी गठन किया जाएगा।
बता दें कि, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बलबीर गिरि के उत्तराधिकारी बनने की घोषणा की। गौरतलब है कि, मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने अपने 12 पन्ने के सुसाइड नोट में बलबीर गिरि का जिक्र था। जिसमें उन्हें मठ का महंत और उत्तराधिकारी बनाने की बात कही गई थी।
Prayagraj | Our other mahants are presently in Haridwar, issue will be deliberated upon again there&a formal announcement would be made. It has almost been decided that Balbir Giri would be made new mahant (of Baghambari Math): Niranjani Akhara's secy, Mahant Ravindra Puri(29.09) pic.twitter.com/Btfof5psX8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2021