हाइलाइट्स
Mahanagar Gas ने मुंबई के आस पास कम की CNG की कीमत
कंपनी के शेयरों में बीते 5 दिनों में आई 10.58 फीसदी की गिरावट
ब्रोकरेज फर्म ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों को दी सेल(Sell) रेटिंग
Mahanagar Gas के शेयर प्राइस में बुधवार को अचानक भूचाल आ गया. महानगर गैस के शेयर प्राइस में बुधवार को 15 फीसदी की गिरावट हुई.
कंपनी में निवेश करने वालों के लिए यह भले ही निराशाजनक रहा हो. लेकिन मुंबई में रहने वालों को इससे फायदा हुआ. दरअसल कंपनी ने सीएनजी (CNG) की कीमतों में बड़ी राहत दी है.
महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd.) ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दामों में 2.50 रुपये प्रति किग्रा. की कटौती की है.
मुंबई में CNG सस्ती नया रेट हुआ जारी
कंपनी ने नई कीमतें 6 मार्च से ही लागू कर दी गई हैं. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कहा कि गैस इनपुट लागत में कमी के कारण कीमत में कटौती की गई है.
CNG की नई कीमत मुंबई और उसके आसपास प्रभावी होंगी. यहां CNG की कीमत अब 73.50/KG होगी. इसके पहले कंपनी ने अक्टूबर 2023 में कीमत में 3 रुपये प्रति किग्रा. की कटौती की थी.
कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
6 मार्च को महानगर गैस (Mahanagar Gas) के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत तक टूटे हैं. सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर स्टॉक बीएसई (BSE Stoke) पर 1,321 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
बाजार बंद होने पर शेयर 1,324.70 पर बंद हुए. दरअसल ब्रोकरेज फर्म सिटी(CITI) ने महानगर गैस के शेयर को डाउनग्रेड कर सेल(Sell) रेंटिंग दी है. जिससे कंपनी के शेयरों में गिरावट हुई है.
बीते 5 दिनों में 10.58 फीसटी टूटे शेयर
Mahanagar Gas के शेयर पिछले 5 दिनों में 10.58 फीसदी से टूट चुके हैं. वहीं एक महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों में कुल 13.64 फीसदी की गिरावट आई है.
हालांकि लॉन्ग टर्म में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिला है. बीते 6 महीनो में महानगर गैस लिमिटेड के शेयर 23 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
साथ ही बीते एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. हालांकि हाल के दिनों में ब्रोकरेज फर्म की रेटिंग की वजह से शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है.