/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maha-Kumbh-Accident-Judicial-Inquiry.webp)
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुए हादसे की न्यायिक जांच होगी। इसके लिए रिटायर्ड जज हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में रिटायर्ड IPS वीके गुप्ता और रिटायर्ड IAS डीके सिंह भी शामिल हैं। भगदड़ में मारे गए मृतकों के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
[caption id="attachment_747865" align="alignnone" width="608"]
हादसे की न्यायिक जांच का आदेश[/caption]
महाकुंभ की भगदड़ में 30 लोगों की मौत
भगदड़ को लेकर बुधवार को महाकुंभ के मेला अधिकारी और साथ में DIG कुंभ वैभव कृष्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस हादसे में मेला विजय किरण आनंद और डीआईजी मेला वैभव कृष्णा श्रद्धालुओं की मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 30 लोगों की मौत हुई है और अब तक 25 मृतकों की पहचान हुई है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1884486027215266267
अफवाहों पर ना दें ध्यान-सीएम योगी
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1884464107677704470
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें