Advertisment

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के चलते लग रहे जाम से निपटने को लेकर सीएम योगी के निर्देश, सड़क पर उतरें अधिकारी

UP CM Yogi Adityanath Mahakumbh Traffic Order उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के दौरान यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

author-image
Bansal news
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के चलते लग रहे जाम से निपटने को लेकर सीएम योगी के निर्देश, सड़क पर उतरें अधिकारी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के दौरान यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1890261407238938828

वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर उतरें। प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां भी ट्रैफिक जाम होगा, वहां अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।  साथ ही, उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :Gorakhpur News: विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम: सर्वाइकल कैंसर को लेकर 2000 वैक्सीन का लक्ष्य

वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण

इसके अलावा, सीएम योगी ने पार्किंग व्यवस्था, वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिएमहाकुंभ 2025 को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम योगी के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने यातायात प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। इस महापर्व के सफल आयोजन को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Advertisment

prayagraj maha kumbh mela Mahakumbh Traffic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें