Advertisment

Mahakumbh: सनातन संरक्षण परिषद का गठन, 33 करोड़ देवी देवताओं का मिला आशीर्वाद!

परम धर्म संसद में सनातन संरक्षण परिषद का 12 जनवरी को गठन हुआ। मौके पर उत्तराखंड की बदरीश भी आगमन हुआ।

author-image
Bansal news
mahakumbh

Mahakumbh: परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 की मौजूदगी में संवत् 2081 पौष शुक्ल चतुर्दशी 12 जनवरी सोमवार को परम धर्म संसद में सनातन संरक्षण परिषद का गठन हुआ। इस मौके पर संसद में उत्तराखण्ड की बदरीश गाय का आगमन हुआ, जिससे परमधर्म संसद और भी पवित्र हो गई। सनातन धर्म के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और आज सत्र को 33 करोड़ देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिल गया। बाहर इन्द्रदेव भी वर्षा कर अपना आशीर्वाद दे रहे थे। 

Advertisment

परम धर्म संसद का सत्र शुरू

mahakumbh

जयोद्घोष के साथ परम धर्म संसद का सत्र शुरू हुआ। प्रश्नकाल में धर्मांसदों के पूछे सभी प्रश्नों का उत्तर परमाराध्य ने दिया। विषय स्थापना सतना मध्य प्रदेश से देवेंद्र पांडेय जी ने की। धर्मांसद डॉ. मनीष तिवारी कौशांबी ने सनातन संरक्षण परिषद गठित करने का प्रस्ताव रखा। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि धर्माचार्यों का नियंत्रण धर्मस्थलों में नहीं  होने के कारण आज सभी मंदिरों पर सरकार ने कब्जा कर लिया है। 

बदरीश गाय का संरक्षण आवश्यक

mahakumbh

बृजेश सती ने कहा कि बदरीश गाय का संरक्षण आवश्यक है। सत्र में 27 धर्मांसदों ने अपने विचार रखे। संसद सत्र में ही साध्वी पूर्णिमा और नरोत्तम पारीक ने साप्ताहिक पत्र जय ज्योतिर्मठ का विमोचन परमाराध्य के कर-कमलों से कराया। संजय जैन को गौ प्रतिष्ठा ध्वज स्थापना का संरक्षक बनाया गया। गुजरात में सभी जिलों में गौ प्रतिष्ठा ध्वज स्थापना की जिम्मेदारी दी गई। 

हिन्दू धर्मस्थलों की देखभाल का सीधा प्रभाव हिन्दू धर्म मानने वालों पर

mahakumbh

परमाराध्य ने कहा कि हिन्दू धर्म अपने धर्मस्थानों-मठों-मन्दिरों-गुरुकुलों-गोशालाओं आदि से अनुप्राणित होता है। इसलिए इन हिन्दू धर्मस्थलों की देखभाल और प्रबन्धन का सीधा प्रभाव हिन्दू धर्म के मानने वालों और उनके प्रति धारणा बनाने वालों पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि इनके संरक्षण और प्रबंधन में लगे लोग सनातन धर्म की न केवल गहरी जानकारी रखते हों बल्कि अपेक्षित है कि वे हिन्दू धर्म को जी रहे हों। साथ ही उनकी गहरी अनुभूति से भी सम्पन्न हों। लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि अनेक हिन्दू धर्मस्थलों की व्यवस्था को सरकार अपने धर्मनिरपेक्ष अधिकारियों के माध्यम से संभालने लगी है और यत्र-तत्र तो अन्य धर्म के लोगों को भी इस कार्य में लगा दिया है।

Advertisment

धर्म स्थलों पर धार्मिक रीति से नियंत्रण  स्थापित हो

परम धर्म संसद 1008 समस्त सनातन वैदिक हिन्दू आर्य परम धर्म के मानने वालों के लिए यह परम धर्मादेश जारी करती है कि ‘‘धर्म स्थलों पर धार्मिक रीति से नियंत्रण स्थापित हो इसलिए धर्म स्थानों, मंदिरों,  मठों की व्यवस्था या प्रशासन में किसी भी पद पर अधार्मिक, विधर्मी,  नास्तिकों की नियुक्ति न करें और सरकारी हस्तक्षेप से उनको मुक्त किया जाए। अन्यथा जैसा शास्त्रों में कहा गया है कि तीर्थ या धर्मस्थल का सार चला जाएगा जो कि हिन्‍दू धर्म की अपूरणीय क्षति होगी। 

अत्युग्र भूरिकर्माणो नास्तिका रौरवा जनाः। तेऽपि तिष्ठन्ति तीर्थेषु तीर्थसारस्ततो गतः॥

श्रीमद्भागवत माहात्म्य १/७२

प्रसिद्ध मंदिरों, धर्मस्थलों की गरिमा एवं रक्षा’ के लिए देश की मान्य सनातनी संस्थाओं के प्रमुखों के नेतृत्व में एक सनातन संरक्षण परिषद् (सनातन बोर्ड) का गठन किया जाता है।

Advertisment

परमधर्मसंसद् का शुभारंभ जयोद्घोष से हुआ। संसदीय सचिव के रूप में श्री उमाशंकर रघुवंशी जी उपस्थित रहे। प्रकर धर्माधीश गुजरात के किशोर दवे जी रहे। पर्व स्नान के कारण दो दिन के अवकाश के बाद 15 जनवरी को परमधर्मसंसद् का आरम्भ होगा।

UP News dharm sansad mahakumbh 2025 Mahakumbh Prayagraj Mahakumbh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें