Advertisment

Rajsthan Cabinet  Meeting: महाकुंभ में पहली बार राजस्थान की कैबिनेट बैठक, CM भजन लाल और 115 MLA पहुंचे प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 27वां दिन है, और अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मेला अभी 18 दिन और चलेगा। एकादशी और रविवार होने के कारण संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन अलर्ट पर है और श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजस्थान कैबिनेट की बैठक प्रयागराज के महाकुंभ में होने जा रही है।

author-image
Bansal news
Rajsthan Cabinet  Meeting: महाकुंभ में पहली बार राजस्थान की कैबिनेट बैठक, CM भजन लाल और 115 MLA पहुंचे प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 27वां दिन है, और अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मेला अभी 18 दिन और चलेगा। एकादशी और रविवार होने के कारण संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन अलर्ट पर है और श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजस्थान कैबिनेट की बैठक प्रयागराज के महाकुंभ में होने जा रही है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक,  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम स्नान किया और अब 115 विधायकों के साथ कैबिनेट मीटिंग करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अभिनेता राजकुमार राव ने भी संगम स्नान किया। महाकुंभ से अखाड़े वापस जाने लगे हैं और कल्पवासी भी घर लौटने लगे हैं। इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में दूसरी डुबकी लगाने के बाद राजस्थान से बाहर पहली बार कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसमें आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी, साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी जाएगी ।

यह भी पढ़े:गोरखपुर हुक्का बार मामले में बड़ा अपडेट: देह व्यापार में लिप्त 6 लोगों पर केस दर्ज, होटल संचालक और कर्मचारी शामिल

Advertisment
19 फरवरी तक राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र स्धगित 

गौरतलब है राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब में विपक्ष को चुप करा दिया था। विधानसभा में उनकी आक्रामकता से विपक्ष को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। राजस्थान सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 19 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी । यह बजट सत्र राजस्थान के विकास और वित्तीय योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।

बैठक का समय दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित

बैठक का समय दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रशासनिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा अन्य मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े:Milkipur Election Results 2025: मिल्कीपुर में 16वें राउंड की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 36810 मतों से आगे

Advertisment

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति की जानकारी दी गई है, जो क्रमशः पिता के स्वर्गवास और स्वास्थ्य कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बैठक का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी है, क्योंकि यह राजस्थान सरकार की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान के सम्मान से जुड़ा हुआ है।

rajasthan news Prayagraj News CM Bhajan Lal Sharma Prayagraj Mahakumbh BJP MLA in Mahakumbh Rajasthan Cabinet in Mahakumbh Rajasthan Cabinet Meeting Rajasthan Cabinet Meeting in Mahakumbh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें