Advertisment

महाकुंभ जाते वक्‍त हादसा: कोरबा के श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, पिता-पुत्र; जीजा-साला समेत 10 के शव रात तक आएंगे

Mahakumbh Prayagraj Road Accident:

author-image
Sanjeet Kumar
Mahakumbh Prayagraj Road Accident

Mahakumbh Prayagraj Road Accident

Mahakumbh Prayagraj Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक बोलेरो वाहन की सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में शामिल लोगों के शवों का पंचनामा करने के बाद उन्हें दर्री बरॉज क्षेत्र के कलमीडुग्गू (Mahakumbh Prayagraj Road Accident) लाया जा रहा है। मृतकों के शव 16 फरवरी की देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है, और उनका अंतिम संस्कार कल 17 फरवरी को किया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Advertisment

दर्री बरॉज से लगे कलमीडुग्गू वार्ड (Mahakumbh Prayagraj Road Accident) के दो परिवारों के पिता-पुत्र, एक परिवार के साला-जीजा और उनसे जुड़े तीन लोग शुक्रवार 14 फरवरी को ड्राइवर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए रवाना हुए थे। रात में अनुपपुर में कुछ देर रुकने के बाद वे प्रयागराज के लिए चले गए। देर रात प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना में ड्राइवर समेत सभी 10 लोगों की मौत हो गई। सुबह पुलिस से हादसे की सूचना मिली।

चुनाव में किया था प्रचार नहीं मनाया जश्‍न

Mahakumbh Road Accident

ड्राइवर और सौरभ के साथी सोमनाथ(Mahakumbh Prayagraj Road Accident)  को छोड़कर बाकी सभी 8 लोग कलमीडुग्गू वार्ड के निवासी थे। ये लोग वार्ड पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे, जिन्होंने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए दिन-रात मेहनत की थी। शनिवार को ही मतगणना में राधा बाई कलमीडुग्गू वार्ड की पार्षद निर्वाचित हुईं। लेकिन घर लौटने पर उन्हें अपने समर्थकों की मृत्यु की खबर मिली, जिससे वह शोक में डूब गईं।

ये खबर भी पढ़ें: New Delhi Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन मची भगदड़ पर अखिलेश यादव का तंज, कहा मौत को छुपाने का पाप ना करे सरकार

Advertisment

नवनिर्वाचित पार्षद को हुआ दुख

Prayagraj Road Accident

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद प्रत्याशी राधा बाई महंत दर्री जोन के कलमीडुग्गू (Mahakumbh Prayagraj Road Accident) वार्ड से निर्वाचित हुईं। चुनाव परिणाम के बाद प्रदेशभर में जश्न का माहौल है, लेकिन राधा बाई के लिए उनके समर्थकों की मृत्यु का दुख उनकी जीत से कहीं बड़ा है। इस दुखद घटना के कारण उन्होंने न तो जीत का जश्न मनाया और न ही फटाके फोड़े।

इलाके में शोक की लहर

इस सड़क हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक (Mahakumbh Prayagraj Road Accident) की लहर है। मृतकों के परिवार और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। राधा बाई महंत ने अपने समर्थकों की याद में शोक व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

ये खबर भी पढ़ें: Lalu yadav Maha Kumbh 2025: ‘कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ’ महाकुंभ पर भड़के नेता लालू यादव

Advertisment
prayagraj korba road accident Mahakumbh Mahakumbh Prayagraj road accident Korba devotees died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें