Advertisment

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

Prayagraj road accident :प्रयागराज में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी की तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई।

author-image
Bansal news
प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

Prayagraj Road accident: प्रयागराज में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी की तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की बोलेरो प्रयागराज से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
यह खबर भी पढ़ें..Mahakumbh2025: महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था को मिला बढ़ावा, हुआ 3 लाख करोड़ का फायदा, बदली यूपी की तस्वीर

हादसे में 10 लोगो की मौत 19 घायल

इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार थी या फिर कोई और वजह। शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया और घायलो का इलाज जारी है।

Advertisment

अवैध परिवहन और सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की बोलेरो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे दुर्घटना की भयावहता बढ़ गई। प्रशासन अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही या नींद की वजह से तो नहीं हुआ।

Gorakhpur: सांसद रवि किशन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की नई सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग, जानें और भी डिमांड
Ravi Kishan demand new super fast train Gorakhpur Railway Minister Ashwini Vaishnav

गोरखपुर के सांसद और फेमस एक्टर रवि किशन शुक्ला ने पूर्वांचल क्षेत्र की यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्री से कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के संचालन और सुविधाओं के विस्तार की मांग की है।पूरी खबर पढ़े

Advertisment

road safety Prayagraj News road mishap Tragic accident prayagraj accident prayagraj road accident bus collision Bolero bus collision 10 dead 19 injured traffic accident Chhattisgarh devotees Prayagraj tragedy India road safety vehicle crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें