Advertisment

Maha Kumbh के दौरान छाई इंदौर की मोनालिसा: सोशल मीडिया पर हुई वायरल, वीडियो देख लोगों ने कहा- ‘बहुत अच्छे संस्कार..’

Mahakumbh Prayagraj Monalisa Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आजकल कई नाम खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है 16 वर्षीय मोनालिसा, जो इंदौर से माला बेचने के लिए इस मेले में आई है।

author-image
Shashank Kumar
Mahakumbh Monalisa Viral Video

Mahakumbh Prayagraj Monalisa Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूर-दूर से लोग न केवल स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए आ रहे हैं, बल्कि कई लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से भी यहां पहुंच रहे हैं।

Advertisment

ऐसा ही एक नाम है 16 वर्षीय मोनालिसा, जो इंदौर से माला बेचने के लिए इस मेले में आई है। उसकी कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग उसकी सादगी और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_viral-girls_mahakumbh.mp4

खूबसूरत आंखों की वजह से लोग खिंचवा रहे फोटो

मोनालिसा के वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर Instagram पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। @janta_darbaar123 और @shivam_bikaneri_official जैसे हैंडल्स से साझा किए गए वीडियो में मोनालिसा माला बेचते हुए और लोगों से बातचीत करती नजर आती है।

Advertisment

इनमें (Mahakumbh Monalisa Viral Video) एक वीडियो में एक शख्स उससे पूछता है कि लोग उसकी खूबसूरत आंखों की वजह से उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं, तो वह मुस्कुराते हुए कहती है कि अब वह वायरल हो चुकी है। इस वीडियो में मेला क्षेत्र में उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों की कतारें भी दिखाई देती हैं।

शादी के बारे में क्या विचार है?

एक अन्य वीडियो में, शिवम लखारा नाम का एक व्यक्ति मोनालिसा से उसके व्यवसाय और निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछता है। जब उससे शादी के बारे में पूछा गया तो उसने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया कि उसकी उम्र अभी सिर्फ 16 साल है और वह शादी के बारे में अभी नहीं सोच रही है।

Advertisment


मोनालिसा ने यह भी बताया कि उनके समुदाय में लड़कियों की शादी माता-पिता की मर्जी से ही होती है। इस सादगी भरे जवाब से इंटरनेट यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं।

बातों से झलकतें हैं संस्कार

मोनालिसा की मासूमियत और मेहनत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मोनालिसा के संस्कार उसकी बातों से झलकते हैं।

Advertisment

वहीं, कुछ यूजर्स ने उसकी निजता का सम्मान करने की बात भी कही है। उनका कहना है कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में मोनालिसा जैसी मेहनती लड़की को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उसकी मेहनत और आत्मनिर्भरता को सराहा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आना चाहते थे स्टीव जॉब्स, 50 साल पहले लिखा लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम

इंटरनेट सेंसेशन बनी साधारण माला बेचने वाली लड़की

इस वायरल (Mahakumbh Monalisa Viral Video) घटना ने महाकुंभ के माहौल में एक नई रंगत भर दी है, जहां एक साधारण माला बेचने वाली लड़की इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। लोगों का उसके प्रति यह प्यार और सम्मान न केवल उसकी सुंदरता बल्कि उसकी आत्मनिर्भरता और संस्कारों के लिए भी है।

मोनालिसा के वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह महाकुंभ के इस पवित्र आयोजन में अपने छोटे से व्यवसाय को लेकर बेहद खुश और संतुष्ट है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आयुष बनकर महाकुंभ मेले में घुसा अयूब, हिस्ट्री जांचने में जुटी पुलिस

maha kumbh Mahakumbh Prayagraj Monalisa Viral Video Indore Monalisa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें