Attack on Himangi Sakhi: महाकुंभ नगरी प्रयागराज में रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई। यहां किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांशी सखी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इस हमले (Attack on Himangi Sakhi) को ममता कुलकर्णी द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है, जो किन्नर अखाड़े में विवाद का कारण बन गया है। इस हमले को महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के गुट से जोड़कर देखा जा रहा है।
दर्जनों युवकों ने हिमांगी सखी पर किया हमला
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात फॉर्च्यूनर कार में सवार दर्जनों युवकों ने हिमांगी सखी के महाकुंभ नगरी सेक्टर 8 स्थित कैंप पर हमला कर दिया। हमलावरों ने शिविर को चारों तरफ से घेर लिया, तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की। हमलावरों ने न केवल शिविर में अराजकता फैलाई, बल्कि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद शिविर में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह हमला ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के प्रयास से जुड़ा है, जिसका हिमांगी सखी ने विरोध किया था। इसके बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के करीबी लोगों को हमलावर बताया जा रहा है। इस हमले की पूरी घटना शिविर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: MP OBC Reservation Controversy Update: सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाई, जानें SC ने क्या कहा
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
हमले के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। श्रद्धालु और अनुयायी डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस कर रही हमलावरों की पहचान
हिमांगी सखी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और हमलावरों की गिरफ्तारी कब होगी। इस हमले से ट्रांसजेंडर समुदाय में पहले से चल रहे विवाद को और बढ़ावा मिला है।
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech Live: ‘दिल्ली में 21वीं सदी में पैदा होने वाले लोग पहली बार दिल्ली में सुशासन देखेंगे’- बोले पीएम मोदी