Mahakumbh Prayagraj Cold Wave: महाकुंभ 2025 का आयोजन सोमवार, 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। लेकिन इस पवित्र स्नान के दौरान ठंड ने कहर बरपाया है। शाही स्नान के बाद तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।
तीन लोगों हुई की मौत
महाकुंभ (Mahakumbh Prayagraj Cold Wave) में स्नान के बाद शरद पवार की पार्टी के नेता महेश विष्णुपंत कोठे (Mahesh Vishnupant Kothe) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह राजस्थान के कोटा से सुदर्शन सिंह पंवार भी स्नान के बाद बीमार पड़ गए। उन्हें कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह सामने आएगी। 85 वर्षीय अर्जुन गिरी को हार्ट अटैक आने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि 13 जनवरी को लगभग 3 हजार से अधिक लोग इलाज के लिए ओपीडी पहुंचे थे। इनमें से 262 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि 37 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।
उन्होने बताया कि मरीजों को झूंसी और अरैल अस्पताल से एसआरएन अस्पताल भेजा गया। डॉ. कौशिक ने बताया कि रात 8 बजे तक केंद्रीय अस्पताल में 20 मरीज भर्ती थे, जिनमें कुछ श्रद्धालु और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
झूठी खबर फैलाने पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस बीच (Mahakumbh Prayagraj Cold Wave) 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जांच में इस खबर को झूठा पाया गया और इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने भ्रम फैलाने वाले पोस्ट्स को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में आईं सबसे खूबसूरत साध्वी का क्या है सच? सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल, देखें Video
महाकुंभ में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के उपाय करें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में दिखा आस्था का सैलाब, विदेशी महिलाओं ने गाई आरती, देखें Video