Advertisment

UP महाकुंभ में इन्हें मिलेगा सस्ता आटा-चावल-चीनी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा

UP Mahakumbh Mela 2025: इन्हें मिलेगा सस्ता आटा-चावल-चीनी, योगी सरकार का बड़ा फैसला, खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा mahakumbh-mela-2025-sasta-aata-chawal-shakar-gas-connection-in-kumbh-up-cm-yogi-aaditya-nath-prayagraj-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP महाकुंभ में इन्हें मिलेगा सस्ता आटा-चावल-चीनी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा

Mahakumbh Mela 2025 Sasta Aata Chawal: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज राज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। देश विदेश से लोग 13 जनवरी से शुरू होने वाले शाही स्नान में शामिल होने पहुंच रहे हैं। इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

जिसके अनुसार अब प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों को सस्ते में चावल, आटा और चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं इन्हें खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। दरअसल आज यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे थे।

एक लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड का लक्ष्य

आपको बता दें आज कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम के दौरे में ये निर्णय लिया गया कि महाकुम्भ में शामिल होने वाले अखाड़ों-कल्पवासियों को मेले के दौरान मात्र 5 रुपए में आटा और 6 रुपए में चावल दिया जाएगा। यहां पर कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

publive-image

यूपी महाकुंभ में कहां मिलेगा सस्ता आटा चीनी चावल

आपको बता दें यहां पर अखाड़ों और कल्पवासियों को सस्ते में आटा चीनी और चावल उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की व्यवस्था भी की गई है।

Advertisment

महाकुंभ में खाना बनाने के लिए मिलेगा गैस कनेक्शन

आपको बता दें महाकुंभ के सभी सेक्टर में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। महाकुम्भ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है।

महाकुंभ में इतने रुपए में मिलेगी चीनी

जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में मात्र 18 रुपए प्रति किलो की दर पर चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन्होंने अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए अन्न भंडार

खासकर श्रद्धालुओं के भोजन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में आने वालों के लिए अन्न भंडार खोल दिया है। यहां मेला क्षेत्र में उचित मूल्य की 138 दुकानें खोली गई हैं, जहां पर कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा

राशन देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भोजन पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं।

publive-image

महाकुंभ में तीन प्रकार के मिलेंगे गैस सिलेंडर

इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुम्भ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।

अन्न भंडार के पांच गोदाम स्थापित

महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर 6000 मीट्रिक टन आटा और 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी।

Advertisment

महाकुंभ में कितना-कितना मिलेगा आटा चीनी चावल

मेला क्षेत्र में दी जा रही इस विशेष सुविधा के अंतर्गत हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी प्राप्त होगी। 100 क्विंटन सामान हर दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: महाकुंभ के लिए मौला अली-आजमगढ़-मौला अली कुंभ मेला स्पेशल इन तारीखों पर चलेगी, देखें टाइमटेबल

Mahakumbh Mela 2025 sasta aata chaval shakar in mahakumbh gas connection in kumbh up cm yogi aaditya nath news up prayagraj hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें