/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BV4OcdmY-image-889x559-5.webp)
Mauni Amavasya 2025: पूर्वोत्तर रेलवे पर मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड को ध्यान में रखते हुये विभिन्न तिथियों में प्रयागराज क्षेत्र के लिये मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी तथा मौनी अमावस्या मेला में संगम स्थान हेतु प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबन्धन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यू.टी.एस. काउंटर, ए.टी.वी.एम., रैपिड एक्शन टीम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
- 27 जनवरी 2025 को 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके साथ ही वापसी में करीब 14 ट्रेनों का संचालन होगा।
- 28 जनवरी 2025 को 23 स्पेशलट्रेनों का संचालन होगा, तो वापसी के लिए भी 21 ट्रेनें संचालित होंगी।
- 29 जनवरी 2025 को 23 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि वापसी के लिए 24 ट्रेनों का संचालन होगा।
- 30 जनवरी 2025 को 21स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, और वापसी के लिए भी 21 ट्रेनें उपलब्ध होंगी।
- 31 जनवरी 2025 को 7 ट्रेनों का संचालन होगा, जबकि वापसी के लिए 14 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:Kanpur Mayor Action: एक्शन मोड में दिखीं कानपुर मेयर, हेलमेट पहनकर हटवाया अतिक्रमण
किन- किन जिलों के यात्रियों को होगा फायदा
- 27 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के यात्रियों को फायदा होने वाला है तो वापसी में कुल 14 मेला विशेष गाड़ियों चलाई जायेंगी
- 28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाडियों चलाई जायेंगी।
- 29 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 24 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।
- 30 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी, इसी प्रकार, वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।
- 31 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर एवं छपरा से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 07 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी।
यह भी पढ़ें:UP Employees Protest: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी, शक्ति भवन पर हाथों में तख्ती लेकर की नारेबाजी
इस तरह से लोगों को मिलेगी ट्रेनों की जानकारी
यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने, एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने से बचाने एवं उचित टिकट जाँच करने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 300 से अधिक टी.टी.ई./ टिकट जाँच कर्मचारी तैनात किये गये हैं। मेला यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से कहीं से भी यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें