
Mahakumbh Maghi Purnima Snan Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व की शुरुआत हो चुकी है। संगम तट और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
संगम से 10 किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे।
LIVE UPDATE
01: 30 PM
आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है-शहरी विकास सचिव अनूप कुमार झा
शहरी विकास सचिव अनूप कुमार झा ने माघी पूर्णिमा स्नान पर कहा, "आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है... अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं... सभी व्यवस्थाएं ठीक रही हैं... विभाग द्वारा पूरी टीम यहां काम कर रही है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1889594284451459108
11: 00 AM
महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं-उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, कि अभी तो .महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1889565037779694030
10:30 AM
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। माघ पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ ने डुबकी लगाई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं ने वाराणसी में माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पावन डूबकी लगाई व पूजा अर्चना की।
(वीडियो सोर्स: सरवनन थंगमणि, ADCP, काशी जोन) pic.twitter.com/b4at0vr3Oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
9: 30 AM
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा'
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है, जो इस अवसर को और भी खास बना रही है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1889507335460233528
9:00 AM
श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
https://twitter.com/ANI/status/1889510866246418750
8:45 AM
सीएम योगी की निगरानी
लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।
8:00 PM
काशी के घाट श्रद्धालुओं से भरे
माघी पूर्णिमा के स्नान के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे। देर रात से ही गंगा घाटों में श्रद्धालु कर रहे हैं स्नान। काशी के 84 घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1889505855823028525
यातायात व्यवस्था में बदलाव, वाहनों की एंट्री बंद
प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम के बाद प्रशासन ने यातायात योजना में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
मेला क्षेत्र में भी किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन ने पार्किंग से संगम तक शटल बसें चलाई हैं, लेकिन यह सुविधा बेहद सीमित है।
भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त इंतजाम
संगम तट पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। वे लोगों को एक जगह पर जमा होने से रोक रहे हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे।
अधिकांश श्रद्धालुओं को अन्य घाटों पर स्नान करने के लिए भेजा जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 पीसीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सीएम योगी की निगरानी
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर स्थित वॉर रूम से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर हर संभव तैयारी की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें