Advertisment

महाकुंभ में लग्जरी डोम सिटी: 15 फीट ऊंचाई से दिखेगा 360 डिग्री नजारा, इतना होगा एक दिन का किराया

Mahakumbh Luxury Dome City: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में डोम सिटी बनाई जा रही है, यहां 15 फीट ऊंचाई से दिखेगा 360 डिग्री नजारा, इतना होगा एक दिन का किराया

author-image
BP Shrivastava
Mahakumbh Luxury Dome City

रिपोर्ट- अरविंद सिंह

Mahakumbh Luxury Dome City: संगम की रेती पर इस बार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने बनाने में सरकार के साथ निजी संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं।

Advertisment

तरह-तरह के प्रोजेक्ट तैयार कर उसे धरातल पर उतारने में सभी जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक महाकुंभ क्षेत्र अंतर्गत अरैल मेला क्षेत्र में बन रहा डोम सिटी है।यह सिटी यहां रुकने वाले लोगों को आधुनिकता, भव्यता और आध्यात्म का एहसास कराएगा।

360 डिग्री से दिखेगा शानदार नजारा

publive-image

इसमें पोली कार्बन शीट के डोम, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं, जिससे 360 डिग्री व्यू अन्य प्रकार के कॉटेज से अलग करती है। इसके अंदर से महाकुंभ का अद्भुद दृश्य दिखाई देगा। डोम सिटी को पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड तैयार कर रही है।

डोम की ऊंचाई 15 फीट होगी

publive-image

कंपनी की मेन लीड प्रिंसिपल आर्किटेक्ट ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि 15 फीट की ऊंचाई पर डोम रहेगा। जिसमें 32x32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। उसके नीचे आधुनिक तरीके से 176 लकड़ी के लग्जरी कॉटेज बन रहे हैं। यह डोम सिटी अरैल में 51 करोड़ की लागत से 3 हेक्टेयर में तैयार हो रही है।

Advertisment

डोम में लग्जरी रूम जैसा अनुभव होगा

publive-image

डोम से कुंभ मेला का अनुभव 5 स्टार कमरे जैसा कर सकेंगे। डेक मिलेगा, जहां बैठकर परिवार के साथ आनंद लें सकते हैं। डोम सिटी में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट आदि रहेंगे। अतिथियों को जेट बोट से दर्शन कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: आधुनिक मशीनों से होगी प्रयागराज मेला क्षेत्र में सफाई, 50 लाख में खरीदे जाएंगे उपकरण

डोम सिटी की विशेषताएं

  • यह डोम सिटी पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाई जा रही है।
  • भारत में पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है।
  •  पोली कार्बन शीट के डोम, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।
  • 15 फीट ऊंचाई से देख सकेंगे महाकुंभ मेला का 360 डिग्री नजारा।
  • अरैल में  51 करोड़ की लागत से 3 हेक्टेयर में तैयार हो रही।
  • कुंभ मेला का अनुभव कमरे में बैठकर ले सकेंगे।
  • डोम सिटी में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट आदि रहेंगे।
  • डोम सिटी में फाइव स्टार फैसलिटी का एहसास कर सकेंगे।
  • वुडन कॉटेज का एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपए और वुडन कॉटेज का एक दिन का किराया 81 हजार रुपए प्रति कॉटेज निर्धारित किया गया है।
  •  पहली बार स्टार्टअप पवेलियन बन रहा है। जहां युवा अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन कर सकेंगे।
Advertisment

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 की तैयारी: CM योगी आदित्यनाथ बोले- प्रयागराज के सभी ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करे पुलिस

prayagraj mahakumbh mela Mahakumbh Luxury Dome City Luxury Dome City
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें